पुलिस लाइन के तीन मंजिला भवन से गिरकर सिपाही की मौत, घर में मचा कोहराम
तीन दिन पहले बदला था कमरा…
पुलिसकर्मियों के अनुसार विजय प्रताप दुबे पुलिस लाइन में एक दूसरे कमरे में रहते थे। किसी कारण से उन्होंने उस उस कमरे को छोड़कर दूसरे में रहने लगे। रात करीब दस बजे वह तीसरी मंजिल पर क्या करने गए और कैसे गिर गए, यह फिलहाल किसी को पता नहीं चल सका। घटना के बाद तेज आवाज हुई तो इसकी जानकारी अन्य साथियों को हुई।
एक फरवरी को छुट्टी से लौटकर आए थे ड्यूटी…
माता-पिता व एक भाई की हो चुकी है मौत…
सिपाही का एक पुत्र व दो पुत्रियां…
सिपाही विजय प्रताप दुबे की तीन संतान हैं। सबसे बड़ी 16 वर्ष की बेटी गरिमा, इसके बाद 12 वर्षीय ऋतिका व आठ वर्ष का पुत्र देव है। कम उम्र में पिता का साया सिर से उठा तो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पति के मौत की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंची थी सविता…
चार दिन पूर्व पति विजय प्रताप को हंसी-खुशी ड्यूटी के लिए भेजने वाली सविता को क्या पता था कि यह दोनों की आखिरी मुलाकात होगी। देर रात पति के मौत की जानकारी हुई तो वह स्वजन संग अस्पताल पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी। बाद में स्वजन पत्नी को गांव भेज दिए।