सड़क पर पार्टी करने से रोका तो बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
राजस्थान के पाली जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक ने सड़क पर हो रही पार्टी और उससे हो रहे ट्रैफिक जाम को लेकर आरोपियों को रोका था। इसी के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एजेंसी के अनुसार, यह घटना पाली के जैतपुर इलाके की है। मृतक की पहचान मोहनलाल बैरवा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात मोहल्ले में रहने वाले मदाराम ने अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी में घर के बाहर डीजे के साथ पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी सड़क पर हो रही थी, जिसकी वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा था।
जब मोहनलाल बैरवा ने इस पर आपत्ति जताई और मदाराम से सड़क से हटने को कहा तो मदाराम विवाद करने लगा। इसी दौरान मदाराम और उसके दो बेटों व अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में घायल मोहनलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले के संबंध में एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।