संपत्ति के लिए पोते ने की उद्योगपति नाना की हत्या, चाकू से 70 बार किया हमला, अमेरिका से पढ़कर लौटा था वापस
हैदराबाद में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में वेलजन ग्रुप के चेयरमैन की हत्या कर दी गई है। अमेरिका में पढ़े-लिखे 29 वर्षीय नाती ने अपने उद्योगपति नाना को 70 से अधिक बार चाकू घोंपकर मार डाला। इस विवाद में उद्योगपति की बेटी भी घायल हैं।
नाती को दी थी 4 करोड़ रुपये की संपत्ति…
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हैदराबाद के 86 वर्षीय उद्योगपति वेलमति चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके घर पर उनके नाती ने संपत्ति बंटवारे को लेकर कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेजा को पैतृक संपत्ति में उनके हिस्से के तौर पर 4 करोड़ रुपये दिए गए थे।
बहस से हुई शुरुआत…
घटना से पहले कथित तौर पर तीखी बहस हुई। 29 वर्षीय नाती किलारू कीर्ति तेजा ने वेलजन ग्रुप के चेयरमैन राव से कथित तौर पर अनुचित संपत्ति बंटवारे की बात कही। विवाद तेजी से बढ़ा और उसने अपने नाना पर 70 बार चाकू से वार किया। पुलिस के मुताबिक राव के शरीर पर अनगिनत घाव थे। विवाद के दौरान तेजा की मां सरोजिनी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें चोटें आईं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी ऐंगल से जांच की जा रही है। हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। तेजा हाल ही में अमेरिका से मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद हैदराबाद लौटे थे और मां के साथ अपने नाना राव के घर गए थे।
जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिनका योगदान जहाज निर्माण, ऊर्जा और औद्योगिक अनुप्रयोगों सहित कई क्षेत्रों में था। वह काफी बड़े दानदाता थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनार्दन राव करीब 500 करोड़ की संपत्ति वाली कंपनी के चेयरमैन थे। राव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तेजा दूसरे नंबर की बेटी सरोजनी का बेटा है।