दर्दनाक सड़क हादसा; महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवेलर बस डंपर में पीछे से घुसी, चार की मौत और 21 लोग गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे गिट्टी लदे ट्राला में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर टकराई गई। ट्राला श्रद्धालुओं भरी ट्रैवलर को करीब दो किलोमीटर तक घसीट ले गया। हादसे में चालक समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 17 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने घायलों का जिला अस्पताल में हाल जाना है। भीषण हादसा कल्यानपुर थाना क्षेत्र हाईवे अंतर्गत दूधी कागार बक्सर मोड़ पर हुआ। यहां गिट्टी लदे ट्राला चालक ने बक्सर मोड़ पर मुड़ने के लिए रफ्तार धीमी की थी। इसी दौरान नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही 21 श्रद्धालु सवार ट्रेवलर 100 की रफ्तार से ट्राला से टकरा गई।
हादसे में मृतक व गंभीर घायल…
नई दिल्ली खजानी नगर जोहनीपुर निवासी इंद्रजीत सिंह का पुत्र विवेक सिंह (28) ट्रैवलर चालक, नई दिल्ली उत्तम नगर राधे इंफ्लेव मोहन गार्डन निवासी विमलचंद्र झा (52), दिगंबर झा (70), प्रेमकांत झा (55) की मौत हो गई। हादसे में जगन्नाथ व उनकी पत्नी मीरा देवी (50), रीता देवी (45) की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया।
हादसे में घायलों की सूची…