कृषि मंत्री के काफिले में टला बड़ा हादसा; तीन गाड़ियों की टक्कर में बीडीओ समेत 5 लोग घायल, दो वाहन क्षतिग्रस्त
झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के गुमला जिले के बसिया दौरे के दौरान उनके काफिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जोलो गांव की यात्रा के दौरान काफिले में शामिल तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बसिया की बीडीओ सुप्रिया भगत समेत 5 लोग घायल हुए।
घटना तुकई गांव के पास स्थित एक स्कूल के पास हुई, जहां काफिले में सबसे आगे चल रही ब्रेजा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके कारण पीछे चल रही स्विफ्ट डिजायर को भी रुकना पड़ा, जिसके बाद बीडीओ की टाटा सूमो ने इन दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीडीओ की टाटा सूमो और स्विफ्ट डिजायर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना में बीडीओ के वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेन्द्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे के बाद मंत्री का काफिला पालकोट होते हुए गुमला पहुंचा, जहां वे एराउस में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं।