संपत्ति के लालच में बेटे ने नौकर को सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, बोरी में भरकर नाले में फेंका शव

दिल्ली। कलयुगी इकलौते बेटे ने संपत्ति विवाद में पूर्व नौकर से ही अपने पिता की हत्या करा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नौकर ने अपने बेटे के साथ शव बोरी में डाल नाले में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपित बेटे लव और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नौकर जितेंद्र अभी फरार है। मृतक की पहचान 67 वर्षीय रमेश भारद्वाज के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि लव ने आरोपितों को रुपये का लालच देकर पिता की हत्या कराई। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर रमेश का शव नरेला स्थित नाले से सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह गला घोंटना बताया गया है।

पिता के अपहरण की जताई थी आशंका…

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि मृतक रमेश भारद्वाज परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में रहते थे। इनके परिवार में दो शादीशुदा बेटी और इकलौता बेटा लव है। बीते 29 जनवरी को मृतक की बेटी एकता अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रमेश बीते 28 दिसंबर को अपनी स्कूटी से नरेला गए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। उन्होंने पिता के अपहरण होने की आशंका जताई थी।

रमेश को आखिरी बार उसके पुराने नौकर के साथ देखा…

एकता के बयान पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपितों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि रमेश को आखिरी बार उसके पुराने नौकर जितेंद्र के साथ देखा गया था। पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ की। पता चला कि 28 जनवरी को रमेश भारद्वाज जितेंद्र के फ्लैट पर आए थे।

लव मैरिज करने को लेकर पिता चल रहा था नाराज…

जब पुलिस जितेंद्र के घर पहुंची तो पता चला कि जितेंद्र और उसका बेटा विशाल फरार है। विशाल का फोन भी बंद था। पुलिस ने विशाल के इंटरनेट मीडिया से लिंक दूसरे नंबर की पहचान की और तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे दबोच लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ने जाने पर आरोपित बेटे लव ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी। जिसको लेकर पिता नाराज चल रहे थे। आए दिन इस बात को लेकर पिता से उसकी बहस होती रहती थी।

एडवांस के तौर पर 35 हजार दिए रुपये…

आरोपित ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता संपत्ति से उसे बेदखल कर उसकी दो बहनों में बांटना चाहता था। जब पिता ने उसे घर से बाहर निकालने के लिए कानूनी सहारा लिया। तब उसने पिता की हत्या कराने की साजिश रची। इस काम के लिए पुराने नौकर जितेंद्र से बात की। उसे रुपये का लालच दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र कर्जदार था, ऐसे में वह इस हत्या के लिए तैयार हो गया। आरोपित बेटे ने एडवांस के तौर पर उसे 35 हजार रुपये दिए।

बेटे ने पिता की हत्या के लिए दिए थे 35 हजार रुपये…

पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद नौकर के बेटे विशाल ने बताया कि रमेश भारद्वाज की हत्या उसके पिता जितेंद्र ने गला घोंटकर की है। वह पिता के कहने पर शव को बोरी में डालकर नाले में ठिकाने लगाने के लिए साथ गया था। उसके पिता ने मृतक के बेटे लव के कहने पर वारदात को अंजाम दिया। लव ने उसके पिता को एडवांस में 35 हजार रुपये भी दिए थे। बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात कही थी।

हत्या के 15 दिन बाद नाले से सड़ी-गली हालत में शव बरामद…

पुलिस ने आरोपित विशाल की निशानदेही पर इलाके में ही एक नाले से रमेश का शव हत्या के 15 दिनों बाद बरामद कर लिया है। शव सड़ी-गली हालत में था। मृतक के बेटे लव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभी जितेंद्र फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि आरोपित जितेंद्र को भी जल्द ही पकड़ लेगी। इसके लिए टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     कुंभ मेला जा रही स्कॉर्पियो कार का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, 5 की हालत गंभीर     |     पंचायत चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में पकड़ाया, एसपी ने किया सस्पेंड     |     देह व्यापार का पर्दाफाश; महिला संचालक सहित तीन गिरफ्तार, तीन युवतियों को किया गया सुरक्षित     |     दर्दनाक सड़क हादसा; कार ट्रक से टकराई, 4 युवकों की हुई मौत     |     पति ने प्रयागराज ले जाकर पत्नी की कर दी हत्या, फिर बेटों से कहा- तुम्हारी मां कुंभ में खो गई     |     ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप; सहयोगी को पीटा, फिर जंगल में रातभर चलती रही दरिंदगी, पुलिस ने 6 आरोपी को किया गिरफ्तार     |     कहानी उस “गेस्ट हाउस कांड” की, जिसके बाद मायावती ने कभी साड़ी नहीं पहनी….     |     महाकुंभ जा रही कार का भीषण एक्सीडेंट, महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा, 6 की मौत     |     एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     चाय बेचने वाला ऊर्जा मंत्री बनकर अधिकारियों को करता था फोन, ऐसे खुली पोल चढ़ा पुलिस के हत्थे     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000