अमेरिका से लौटे पीएम मोदी,अब दिल्ली के सीएम के नाम पर लगाएंगे अंतिम मोहर,इन नामों की चर्चा है तेज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने के बाद अब दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर बैठकों का दौर चल रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री का नाम का फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब पीएम मोदी दिल्ली के सीएम के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे। मुख्यमंत्री की रेस में तमाम बड़े नाम चल रहे हैं।दिल्ली में 19-20 फरवरी को नए सीएम की शपथ की संभावना जताई जा रही है।
सीएम के नाम को लेकर कल हुई बैठक
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा की मीटिंग में पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,सांसद हर्ष मल्होत्रा और गाजियाबाद के संसद अतुल गर्ग सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।इस बैठक में दिल्ली के सियासी घटनाक्रम पर चर्चा हुई।
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आज भी होनी है बैठक
शनिवार शाम भी भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत के बाद महामंत्री की ये पहली बैठक है।शाम 4 बजे भाजपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की परफॉर्मेंस की भी समीक्षा होगी।
19 या 20 फरवरी को हो सकता है सीएम का शपथ ग्रहण
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा,कौन-कौन दिग्गज नेता हैं,जिनके इस रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को सीएम के शपथग्रहण की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले 17 या 18 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।
सीएम के फेस पर इन नामों की चर्चा तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के 48 जीते हुए विधायकों में सीएम फेस को लेकर जिन नामों की चर्चा है, उनमें केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे टॉप पर है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता, शालीमार सीट से विधायक रेखा गुप्ता का भी नाम सीएम के रेस में शामिल हैं।
विधायकों ने पीएम मोदी पर छोड़ा अंतिम फैसला
ग्रेटर कैलाश सीट से मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराने वाली शिखा राय,दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद से जीत दर्ज करने वाले 6 टर्म के विधायक मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा का नाम सीएम की रेस में शामिल है। एक दो दिनों में होने वाली विधायक दल की बैठक में दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। इसको लेकर विधायकों ने पीएम मोदी पर फैसला छोड़ा है।