उत्तरप्रदेशअपराधहाथरस हर्ष फायरिंग करके भाग रहे युवकों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल, एक गिरफ्तार By Pratibha Rajdar Last updated Feb 20, 2025 12 हाथरस के चंदपा क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भागे युवकों की कार मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना के निकट पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए बागला अस्पताल भेजा है। वहां से उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस को अर्टिगा कार में पौनिया बंदूक और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इधर, चंदपा पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दौरान ही एक युवक को सात कारतूस सहित पकड़ा है। मथुरा जनपद के थाना राया क्षेत्र के गांव चमीला से पवन कुमार के बेटे भीमसेन की बरात हाथरस के गांव कोटा में आई थी। शादी का कार्यक्रम चंदपा के दीक्षित फार्म हाउस में था। राया क्षेत्र के गांव बाढ़ौन के रहने वाले विनय, शिवम (22) वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम, प्रिंस (16) व प्रिंस का भाई मंजीत (18) वर्ष पुत्र ओमवीर चाराें दोस्त चंदपा क्षेत्र में दीक्षित गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने अर्टिगा कार से आए थे। मंगलवार की देर रात को कुछ युवकों ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की। इसे लेकर वहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर चंदपा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख फायरिंग कर रहे युवक गाड़ी लेकर भागने लगे। इस दौरान चंदपा पुलिस ने हर्ष फायरिंग कर रहे युवकों में से विनय को मौके से पकड़ लिया। विनय के पास से सात कारतूस बरामद हुए। इधर, पुलिस को देख कार में सवार होकर शिवम, प्रिंस और मंजीत मौके से भागने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि युवक कार को तेज रफ्तार में लेकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। गांव दर्शना पार करते ही उनकी कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची मुरसान पुलिस ने लहूलुहान हालत में तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला। इस दौरान शिवम और मनजीत की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने घायल अवस्था में उपचार के लिए प्रिंस को बागला जिला अस्पताल भेजा। यहां से गंभीर अवस्था में उसको अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल प्रिंस के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल प्रिंस का उपचार अलीगढ़ में चल रहा है। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। एक घायल का उपचार कराया जा रहा है। गाड़ी में पौनिया बंदूक मिली है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -हिमांशु माथुर, सीओ सादाबाद। समाचार 12 Share