पीसीएस की तैयारी कर रहे युवक का कार में मिला शव, दोस्त पर हत्या का आरोप
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र में कसरावां गांव के पास लग्जरी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में शिक्षक के बेटे और पीसीएस की तैयारी कर रहे युवक का शव पड़ा मिला है। वहीं उसका दोस्त गाड़ी से बाहर तखत पर सोता हुआ पाया गया। शिक्षक ने दोस्त पर ही हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी है। कोतवाली शहर के लक्ष्मी पुरवा निवासी कमलेश कुमार पिहानी में एक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्र विवेक वह एक पुत्री निहारिका है। विवेक कुमार लखनऊ में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। अभी 17 फरवरी को वापस घर आया था। मोहल्ला निवासी सनी चौहान के शनिवार की शाम को सुरसा थाना क्षेत्र के किसान गेस्ट हाउस में बारात गई हुई थी। उसी में शामिल होने मोहल्ला का ही उसका दोस्त सूर्या अपनी लग्जरी कार से लेकर बारात में शामिल होने गया था। सुबह करीब 8:00 बजे परिजनों को जानकारी हुई। कि कार कोतवाली शहर क्षेत्र के कसरावा गांव के पास पेड़ से टकरा गई है। उसी में उनका बेटा भी मृत पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंचे तो पिता का कहना है कि विवेक के शरीर पर कोई भी किसी तरह की चोट नहीं थी। जबकि उसका दोस्त सूर्य एक तखत पर सोता हुआ मिला। उनको आशंका है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरा गया।