यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम देते पकड़े गए 4 फर्जी स्टूडेंट, 2 हजार रुपये में हुई डील
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होते ही फर्जी परीक्षार्थियों का यह खेल एक बार फिर सामने आया है। जिला प्रशासन और पुलिस अब ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं जो पैसे लेकर दूसरों के लिए परीक्षा देने का धंधा चला रहे हैं। खानपुर थाने के प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस रैकेट को जड़ से तक पहुंचने की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।
गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना…
अब पुलिस उन असली छात्रों की तलाश में जुट गई है, जिनके लिए यह लोग परीक्षा दे रहे थे। इनमें से एक छात्र खानपुर का है, जबकि अन्य आजमगढ़, वाराणसी और सोनभद्र के रेणुकूट से ताल्लुक रखते हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संबंधित इलाकों में छापेमारी के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस घटना ने परीक्षा के संबंध में प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है कि वह ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए अन्य कदम उठाए।