परिवहन विभाग, स्थानीय पुलिस एवं राजस्व विभाग सहित खनन विभाग की मिलीभगत से ईंट भट्ठे से ईंट और अवैध खनन करके मिट्टी ढुलाई करने वाले टैक्टर हो गए हैं, जानलेवा
प्रतापगढ़ में ईट भट्ठा और अवैध खनन करके शहर में मिट्टी ढुलाई करने वाले टैक्टर ले रहे हैं, लोगों की जान। परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की ढुलमुल रवैये से जिले में नाबालिग चला रहे हैं, टैक्टर। शहर के प्रत्येक मुहल्ले में मिट्टी भराई का होता है, कार्य…
प्रतापगढ़। जिले में ईंट भट्ठे पर भी ट्रैक्टर जो ईंट की ढुलाई करते हैं, उन ट्रैक्टर के न तो परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन होते हैं और न ही उनके चालकों के पास वाहन चलाने का लाइसेंस ही होता है। ऐसे में बहुत सारे ट्रैक्टर के चालक नाबालिक और नौसिखिया होते हुए भी ट्रैक्टर को सड़क पर ऐसा भगाता है, जैसे हवाई जहाज उड़ा रहा हों। जनपद प्रतापगढ़ में कोतवाली देहात के बरिस्ता, कोतवाली मान्धाता के सराय सुजान के बाद थाना जेठवारा में टैक्टर से आज एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं।
जिले के पुलिस कप्तान भले ही कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रहे हों। परन्तु उनके थानाध्यक्ष अपनी मनमर्जी ही करते रहते हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आयेदिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है। कभी-कभी तो जनहानि का भी सामना करना पड़ता है। जिले में ईट भट्ठा के लिए काम करने वाले टैक्टर और अवैध खनन करके मिट्टी की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर जानलेवा होते जा रहे हैं। पूरे जनपद के सभी थाना और कोतवाली में ईट भट्ठा मालिकों और अवैध खनन करके मिट्टी की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग मेहरबान है।
राजस्व चोरी, बिजली चोरी, प्रदूषण और ईट निर्माण में अनियमितता के साथ साथ टैक्टर चला रहे नाबालिग मौत का कारण बन रहे हैं। चूँकि नाबालिग और नौसिखिया ड्राइवर फुल स्पीड में ट्रैक्टर चला रहे हैं। इनकी स्पीड से लोगों को डर लग रहा है। आज सरियापुर स्थित कान्हा ईट उद्योग के टैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर है। जिले में परिवहन विभाग द्वारा बरती जा रही ढिलाई की वजह से टैक्टर चालकों की मनमानी बढ़ गई है, जिससे सड़क दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बरिस्ता, सराय सुजान के बाद आज जेठवारा नहर पर कान्हा ईट उद्योग का टैक्टर पलटा है। तीनों जगह पर जान-माल का नुक़सान हुआ है। फिर भी जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद नहीं टूट रही है। किसी बड़ी घटना का उन्हें अभी इंतजार है। इसके बाद ही एक्शन मोड में आयेंगे प्रतापगढ़ जनपद में तीन थाना के अंतर्गत ईट भट्ठा के लिए मिट्टी ढोने वाले टैक्टर से तीन मौतें अब तक हो चुकी है। फिर भी ऐसे ट्रैक्टर और उसके स्वामियों एवं चालकों पर परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस नाबालिग नौसिखिया चालकों पर मेहरबान है। दुर्घटना के बाद प्राप्त तहरीर पर मुकदमा लिखा जाता है, फिर भी वाहन चालक और वाहन चालक को बहुत ही जल्द सम्मान के साथ छोड़ दिया जाता है। इसलिए इस पर अंकुश नही लग पा रहा है।