दिल्ली से जाने वालों की बल्ले-बल्ले, नवरात्रि और ईद को लेकर रेल यात्रियों के लिए खास इंतजाम
नई दिल्ली। इस हफ्ते नवरात्रि और ईद के खास मौके पर राजधानी दिल्ली से रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।रेलवे एक्स्ट्रा जनरल स्पेशल ट्रेनें और प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करेगा।इन ट्रेनों का संचालन उन रूट पर किया जाएगा,जहां ट्रेन अधिक देरी से चल रही हो या यात्री संख्या अधिक हो और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना हो। रेलवे ने जनरल स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है।
बता दें पिछले वीकेंड में कुछ ट्रेनों के विलंब होने के कारण प्लेटफॉर्म्स पर अधिक भीड़ देखने को मिली थी,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर इस वीकेंड स्पेशल ट्रेनों और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया।स्पेशल ट्रेनें उन रूट पर चलाई जाएंगी,जहां ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की संभावना हो,जिन रूट पर ट्रेनें डिले हो रही हैं,वहां स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए ये प्रबंध किए गए हैं।प्रीमियम ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा, ताकि उच्चतम क्लास के यात्री भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करें।
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बार फिर से भारी भीड़ उमड़ी थी।स्टेशन पर भारी भीड़ ने लोगों को 15 फरवरी को महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की याद दिला दी थी,जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। कई प्रमुख ट्रेनों के देरी से रवाना होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जुट गए थे। इस दौरान कई लोग बैरिकेड के पार कूदते भी नजर आए।