आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आमने-सामने से टकराईं दो कारें, SBI के बैंक मैनेजर की मौत
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कार सवार मुख्य प्रबंधक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय का मुख्य शाखा प्रबंधक ड्यूटी करके वापस अपने घर आ रहे थे। अभी उनकी कार हरदोई के कासिम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बैंक मैनेजर सहित अन्य घायल हो गए। सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना हरदोई थाना क्षेत्र के कासिम नगर थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष…
थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार कन्नौज के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक है। जो अपने घर लखनऊ आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें मृत्यु घोषित किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया है। घटना हरदोई जिले की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।