हादसे में क्षतिग्रस्त बस झारखंड झारखंड की चरही घाटी में बड़ा हादसा; दो ड्राइवरों की मौत, कई यात्री घायल By Mahfooz Khan Last updated Apr 8, 2025 41 चरही। हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र की चरही घाटी में आज मंगलवार को सड़क दुर्घटना हो गयी। इसमें दो ड्राइवरों की मौत हो गयी, जबकि राजहंस बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। राजहंस बस में सवार करीब एक दर्जन महिला और पुरुषों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर और मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। कंटेनर की बस में टक्कर से बड़ा हादसा… आज मंगलवार की शाम को चरही घाटी (यूपी मोड़) में हजारीबाग से चरही की ओर जाने के दौरान धान लदे कंटेनर (एमएच 46बीएफ 1457) का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। इसके साथ ही रांची से हजारीबाग की ओर से आ रही राजहंस बस नंबर (जेएच 03ए एम 1320) में जा टकराया। इससे कंटेनर के ड्राइवर और राजहंस बस के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गयी। हादसा 41 Share