रोते बिखलते परिजन उत्तरप्रदेशगाज़ीपुर आकाशीय बिजली का कहर; मां-बेटे पर गिरी बिजली, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर By Mahfooz Khan Last updated Apr 10, 2025 128 गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार में कोहराम मच गया। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में दोपहर के समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान खेत में भूसा भर रहे जनार्दन यादव के 16 वर्षीय बेटे अंकुर और उनकी मां सीमा देवी पेड़ के नीचे जा बैठे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। हादसे में अंकुर की मौत हो गई, जबकि उनकी मां सीमा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। सीमा देवी का इलाज जारी है। अंकुर तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। इसी दौरान एक अन्य घटना में मुडियारी गांव में रामा यादव की दरवाजे पर बंधी भैंस भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई। समाचार 128 Share