भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बाइक रैली में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर हमला उत्तरप्रदेश बीजेपी की बाइक रैली में मारपीट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर चाकू से हमला By Mahfooz Khan Last updated Apr 10, 2025 105 हसनपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बाइक रैली में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ विधायक की मौजूदगी में हमला कर दिया गया। उनके साथ जमकर मारपीट के बाद चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार दोपहर को स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से नगर में बाइक रैली निकाली जा रही थी। मुख्य बाजार में भाजपा के जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और विधायक महेंद्र खड़गवंशी एक ही बाइक पर बैठे हुए चल रहे थे। उनके दाएं तरफ भाजपा का झंडा लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी और जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल पैदल चल रहे थे। दाईं दिशा में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान गाली गलौज को लेकर पीछे चल रहे रैली में शामिल युवकों ने युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच में जाकर मामला शांत कराया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर गौरव अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा और दक्षित शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अपराध 105 Share