पिता-पुत्र की हत्या करने वाला अजय यादव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पिता और पुत्र का हत्यारा अजय यादव ने मंगलवार शाम को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार शाम पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद शहर स्थित हथियानाला घाट पर उसका अंतिम संस्कार मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया है। इस दौरान पूरे घाट पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।
कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव की घटना…
कूरेभार थाना अंतर्गत सहरी गांव निवासी अजय यादव (40) पुत्र काशीराम यादव ने मंगलवार शाम 7 बजे अपने ही घर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणो ने बताया कि पुलिस उसे रोकती रही, लेकिन उसने सुसाइड कर ही लिया। उसे सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम…
बुधवार अपराह्न 3 बजे के बाद एसओ कूरेभार रविंद्र सिंह और एसओ गोसाईंगंज राम आशीष तिवारी शव लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। उसके बाद डॉ. एएन तिवारी और डॉ. आफताब रजा की संयुक्त टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। जहां उसके सिर में राइट टू लेफ्ट के एंगल से गोली मारी गई थी। उसने 9 एमएम पिस्टल से फायर किया था।