मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
जिले के जामो थाना अंतर्गत अल्प का पुरवा गांव में उस वक्त दहशत का माहौल कायम हो गया। जहां मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार शिवम कोरी का बदमाशों ने गला रेत दिया। चीख-पुकार मचने पर बदमाश घटनास्थल से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, गांव में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, अल्प का पुरवा गांव निवासी रितेश सिंह का मुर्गी फार्म है। उनके फार्म पर गांव का रहने वाला शिवम कोरी चौकीदारी करता था। इसके अलावा वह खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को शाम करीब 6 बजे शिवम मुर्गी फार्म पर सो रहा था तभी अज्ञात बदमाश पहुंचे और शिवम के गले पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मरा समझ कर वहां से फरार हो गए।
कुछ देर बाद परिजन जब मुर्गी फार्म पर पहुंचे तो खून से लथपथ शिवम को देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों के साथ ग्रामीण शिवम को लेकर जामों सीएचसी पहुंचे जहां चंद मिनट बाद ही शिवम ने दम तोड़ दिया। हत्यारों ने घटना को इतनी निर्ममता से अंजाम दिया कि शिवम का सिर धड़ से अलग हो गया।
घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शिवम के परिजनों में भी जबरदस्त आक्रोश है। सूत्र बता रहे है कि इस हत्याकांड को गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है।