शॉर्ट सर्किट से कार शोरूम में लगी आग, पांच लग्जरी गाड़ियां जलकर हुई खाक
मेरठ-गाजियाबाद रोड स्थित टोयोटा शोरूम के यार्ड में शनिवार की रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से पांच लग्जरी गाड़ियां जल गईं। दमकल ने करीब एक घंटे में आग पर किसी तरह काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शोरूम के पीछे यार्ड में सभी नई गाड़ियां खड़ी थीं। प्रथम दृष्टया किसी शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
बताया कि घटना के समय शोरूम के डायरेक्टर हरनंद त्यागी, निवासी सी-232 पटेल नगर थर्ड, मौके पर मौजूद थे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी, इसके बाद समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। यार्ड में 16 गाड़ियां खड़ी थीं। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बताया कि जलने वाली गाड़ियों में दो हाई राइडर, एक हाई क्रॉस, एक इनोवा क्रिस्टा और एक ग्लैंजा शामिल थीं।