युवक ने फंदा लगाया तो मां-बेटी ने खा लिया सल्फास, भाई-बहन की मौत

गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के कूचडेहरि गांव में मां के डांटने से नाराज मोहित कन्नौजिया (18) ने बुधवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख उसकी मां और फिर 14 वर्षीय बहन ने भी जहर (सल्फास) खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान युवक की बहन सुप्रिया (14) की शाम को मौत गई। जबकि, मां कौशिल्या की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, कूचडेहरि निवासी मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की दस वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है।

पिता की मौत के बाद मोहित कम उम्र में ही काम करने लगा। वर्तमान में अहमदाबाद में कपड़ा प्रेस करने का काम करता था। दस दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार सुबह पारिवारिक मामले को लेकर घर में विवाद होने पर मां ने डांट दिया। इसके बाद मोहित ने दोपहर में कमरे में छत की कुंडी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाजार गई मां-बेटी घर आईं तो कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर गईं तो मोहित फंदे से लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। यह देखकर कौशिल्या इस सदमे को बर्दास्त नहीं कर सकीं और घर में रखा सल्फास खा लिया।
मां को ऐसा करता देखकर बेटी सुप्रिया ने भी जहर खा लिया। गांव वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने प्रधान को बताया। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से मां-बेटी को जिला अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सुप्रिया की मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर है। उधर, पुलिस ने भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मोबाइल बनवाने के लिए 1500 रुपये नहीं मिले तो दे दी जान

गोरखपुर का हरपुर-बुदहट के कूचडेहरि गांव में बुधवार को हुई घटना से पूरा क्षेत्र अवाक रह गया। मोबाइल बनवाने के लिए 1500 रुपये नहीं मिलने पर नाराज मोहित कन्नौजिया ने (18) फंदे पर लटक कर जान दे दी। जबकि, उस पर ही विधवा मां, बुजुर्ग दादा और अविवाहित बहन की देखरेख का जिम्मा था।

10 साल पहले पिता की मौत के बाद उसने आगे बढ़कर बचपन में ही अपनी जिम्मेदारी संभाली भी थी और अहमदाबाद में कपड़े प्रेस करके भी वह घर का खर्च चला रहा था। पोते-पोती की मौत से आहत बुजुर्ग बाबा हरिलाल बार-बार यही कह रहे थे कि जरा भी अंदाजा होता तो आज वे घर से बाहर ही नहीं जाते।

बताया जा रहा है कि मोहित की मौत से दुखी मां कौशल्या और बहन सुप्रिया (14) ने घर में एक शीशी में रखी सल्फास की 10 गोलियां खा ली। हालत बिगड़ने पर गांव के लोगों ने दोनों को बीआरडी मेडिकल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई। वहीं कौशल्या की हालत गंभीर बनी हुई है।
चर्चा है कि सुबह ही किसी बात से नाराज मोहित ने अपना मोबाइल पटककर तोड़ दिया था। बाद में उसे ही बनवाने के लिए 1500 रुपये अपनी मां से मांग रहा था। मां ने डांट फटकार लगाकर पैसे देने से इन्कार कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, मां-बेटी दोपहर में खाना बनाकर बाजार गई थी। इस दौरान घर पर मोहित अकेला था। कीचन से मोहित ने खाना निकाला था, लेकिन उसे हाथ भी नहीं लगाया। थाली में परोसा भोजन पड़ा था। पता नहीं उसके मन में क्या आया वह घर में लगी कुंडी में फंदा लगाकर लटक गया।

अहमदाबाद में काम करता था मोहित

मौत की सूचना पर घर पहुंची मोहित की शादीशुदा दोनों बहनों रोली और होली का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बहनों के ससुराल में सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि किसी ने यह नहीं बताया कि दो मौतें हुई हैं, कहा गया था तबियत खराब है।
 यहां आकर पता चला कि मेरा भाई और बहन दोनों अब दुनिया में नहीं हैं। मां की भी हालत गंभीर है। पिता की मौत के बाद पूरे घर का एक ही सहारा मोहित था। वह अहमदाबाद में एक कालोनी में लोगों के कपड़े प्रेस करता था। इससे मिले पैसे घर भेजता था, जिससे परिवार चलता था।

पहले बेटे की अर्थी को कंधा दिया अब पोते-पोती को देंगे मुखाग्नि

भाई-बहन की मौत पर चीख पुकार मच गई थी। मोहित के बाबा हरिलाल (72) पशु चराने गए थे। लौटे तो दरवाजे पर भीड़ देखकर सहम गए। घटना सुनते ही जमीन पर बैठ गए। वह रोते हुए कह रहे थे कि पता होता तो मैं कभी नहीं जाता। सुप्रिया और मोहित ही मेरे लिए सहारा थे।
दिन भर सुप्रिया मेरी सेवा करती थी। बेटे की मौत 10 साल पहले हो चुकी है। पहले बेटे को कंधा दिया, अब पोते-पोती कंधा देना पड़ेगा। यह पता होता तो पहले ही अपना गला घोंट लेता। मेरी तो समझ में ही नहीं आ रहा है कि अचानक एक ही दिन में क्या हो गया। 10 दिन पहले ही अहमदाबाद से मोहित घर आया था।
वर्जनगृह क्लेश में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। यह देखकर मां-बेटी ने भी सल्फास की गोलियां खा लीं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।- जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने से इंकार किया     |     आंधी-तूफान में उखड़े पेड़, बारिश से सड़कें लबालब; जाम ने बढ़ाई मुसीबत, तस्वीरों में देखें हाल     |     मैं मरने जा रहा हूं…’, कुछ देर बाद ननद ने भाभी को दी भाई के मरने की झूठी सूचना, आहत महिला ने की खुदकुशी     |     भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल     |     यूपी में सपा का प्रदर्शन; अलीगढ़ में DSP से धक्का-मुक्की,सांसद सुमन पर हमले के विरोध में लखनऊ में कलेक्ट्रेट का तोड़ा गेट     |     यूपी में बनेंगी ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल; जमीन, हवा या समंदर सब जगह 300 KM दूर दुश्मन को करेगी खाक     |     भीषण सड़क हादसा; डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 की मौत 3 की हालत गंभीर     |     घर से पेपर देने निकली छात्रा का अपहरण कर की गई हत्या, आसरा कॉलोनी में खून से लथपथ मिला शव     |     प्रेमिका का कत्ल: युवक ने गला काट यहां फेंका धड़, सिर को थैले में डालकर डुबोया     |     पिता बना हैवान: आठ साल की मासूम बेटी संग रात में दरिंदगी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000