कोर्ट जा रहे अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
प्रयागराज। कोर्ट जा रहे अधिवक्ता को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। इससे अधिवक्ता रोड किनारे गिरकर तड़पने लगा। राहगीरों ने अधिवक्ता का वीडियो बना लिया। इसमें घायल वकील आरोपी का नाम बताता नजर आ रहा है। करीब 20 मिनट तक अधिवक्ता तड़पता रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अधिवक्ता को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना शनिवार की दोपहर दादौली नहर के पास हुई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बाइक सवार अधिवक्ता को रुकवा कर गोली मारी। बेहोश होने से पहले वकील ने आरोपी का नाम भी बताया. यह भी बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल अधिवक्ता कचहरी में जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करता है।
जमीन को लेकर पड़ोसी से चल रहा विवाद…
पेशे से अधिवक्ता मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया के पूरा गांव के रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर उनका पड़ोसी अनिल से विवाद चल रहा है। अनिल भी वकील है। वीडियो बना रहे राहगीरों ने मान सिंह से पूछा कि आपको किसने गोली मारी है। इस पर घायल वकील ने पहले तो कहा पता नहीं। इसके बाद दोबारा यही सवाल करने पर बोला कि बगल के अनिल वकील का नाम लिया।
तड़पते अधिवक्ता से राहगीर पूछते रहे सवाल…
एक राहगीर ने वकील के मोबाइल का पासवर्ड पूछा, इस पर अधिवक्ता ने बताया कि 2025। इसके बाद राहगीरों ने वकील के ही मोबाइल से परिजनों को सूजना दी। 33 सेकेंड के इस वीडियो में अधिवक्ता मानसिंह जमीन पर पड़े तड़पते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में हाली रंग की घड़ी थी। वह सफेद शर्ट और काली रंग की पैंट पहने थे। अधिवक्ता ने सिर में हेलमेट भी लगा रखा था। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा है।