उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की लक्ष्मणपुर ब्लाक इकाई का हुआ गठन (पद-भार ग्रहण समारोह में चुनी गयी पदाधिकारियों को सौंपा गया प्राधिकार पत्र)
प्रतापगढ़। शारदा संगीत महाविद्यालय के सभागार में रविवार को वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित पद-भार ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की लक्ष्मणपुर ब्लाक इकाई की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंपा गया। समारोह में सर्व प्रथम शारदा संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी तत्पश्चात नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंप कर पदभार ग्रहण कराया गया। उक्त अवसर पर डॉ० दयाराम मौर्य ‘रत्न’, डॉ० शाहिदा खान, रीना शुक्ला, शर्मिला सिंह, चन्द्रावती देवी एवं लक्ष्मी मिश्रा को सारस्वत अभिनन्दन सहित स्मृति चिन्ह से विभूषित कर सम्मानित किया गया। सञ्चालन आनन्द मोहन ओझा द्वारा किया गया।
समारोह में जिन नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंपा गया उनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सिंह, जिलाध्यक्ष स्नेहा शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालती सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्पना कनौजिया, जिला महामंत्री शर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पा सिंह, उपाध्यक्ष कंचन यादव, संगठन मंत्री पूनम निर्मल, उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रचार मंत्री मंजुलता गौतम, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, महामंत्री पूर्णिमा सिंह, संगठन मंत्री प्रतिभा शुक्ला, उपाध्यक्ष गरिमा सिंह, प्रचार मंत्री गीता देवी, मीडिया प्रभारी आकांक्षा सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मधुबाला सरोज, मीडिया प्रभारी प्रिय सिंह, प्रचार मंत्री शिखा वर्मा, संगठन मंत्री कीर्ति पाण्डेय, प्रचार मंत्री प्रतिभा सिंह, संगठन मंत्री साधना सिंह, लेखाकार सुमन यादव एवं कोषाध्यक्ष अनीता सक्सेना द्वारा उसे सहर्ष स्वीकार किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि डॉ० शाहेदा खान ने पदभार ग्रहण करने वाली सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहाकि उन्हें यकीन है कि संगठन की सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने पद एवं दायित्व के अनुरूप अपनी उत्कृष्ट संवेदनशीलता का प्रदर्शन किया जाएगा तथा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयत्न किया जाएगा। समारोह के अध्यक्ष पूर्व बाल न्यायाधीश एवं पूर्व ए०डी०आई०ओ०एस० डॉ० दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहाकि शिक्षक के रूप में समाज की सेवा करते हुए आदर्श पुरुष एवं आदर्श नारियों का निर्माण करने के लिए शिक्षक को अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सदैव समर्पित एवं प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहाकि एक संवेदनशील एवं गंभीर समाज का निर्माण करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षक पर ही होती है जिससे बचा नहीं जा सकता है। डॉ० रत्न ने कहाकि उन्हें विश्वास है कि सभी पदाधिकारी संगठन के हितों के साथ समाज के हितों का ध्यान भी रखने के प्रति गंभीर होंगी। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया।
उक्त अवसर पर शारदा संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य बीना श्रीवास्तव, एल०आई०सी० के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य, डॉ० सीमा दीवान, विश्वजीत सिंह, सुरेश प्रसाद, कुसुमलता श्रीवास्तव, डॉ० अवधेश कुमार शर्मा, रवि कान्त शर्मा, कल्पना तिवारी, श्रेया तिवारी, गरिमा गुप्ता, महिमा गुप्ता, स्वस्तिक रमण शुक्ल एवं ऐश्वर्या कौशल आदि उपस्थित रहे।