लखनऊ में भाजपा नेता के भतीजे ने मंगेतर को वीडियो कॉल कर लगाया फंदा
पीजीआई के एल्डिको उपहार में रहने वाले मो. तारिक सिद्दीकी ने रविवार देर रात को मंगेतर को वीडियो कॉल की। इसी दौरान पंखे के हुक में कपड़े का फंदा लगाकर लटक गया। परिजन को जब जानकारी हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तारिक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भतीजा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप बलरामपुर जिले के तुलसीपुर का रहने वाला मो. तारिक सिद्दीकी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भतीजा था।
तारिक डी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद सोमवार को पीजीआई में रजिस्ट्रेशन कराने वाला था। उसकी बीते नवंबर माह में करीबी रिश्तेदार की बेटी से सगाई हुई थी और आने वाले नवंबर माह में निकाह होना था। तारिक की मंगेतर हैदराबाद में ही नौकरी करती है और वह वहीं पर अपने माता पिता के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक रोजाना दोनों की बात होती रहती थी लेकिन रविवार रात 11 बजे के लगभग दोनों काफी देर तक आडियो और वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे तभी बात करते समय ही तारिक किसी बात पर अपना आपा खो बैठा और आत्महत्या कर ली।
कुछ देर बाद घर में मौजूद परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता शईद अनवर सिद्दीकी का बलरामपुर में ही किसान डिग्री कॉलेज है और वह ज्यादातर उसकी मां के साथ वहीं रहते हैं। मृतक के अलावा उसके तीन भाई और तीन बहने हैं। सोमवार को जब मृतक के चाचा जमाल सिद्दीकी को घटना की जानकारी हुई तो वह भी दिल्ली से लखनऊ पहुंच गये थे।