सीबीआई ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, 15 की जगह दो लाख में तय हुई थी बात
सीबीआई ने जिले में तैनात सीजीएसटी इंस्पेक्टर को दो लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निरीक्षक ने एक फर्म संचालक से इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित गड़बड़ी को लेकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। दो लाख रुपये में मामला तय हो गया।
इसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जब निरीक्षक को पकड़ने का प्रयास किया तब इंस्पेक्टर ने भागने के दौरान सीबीआई एवं अन्य वाहन को टक्कर मारकार भागने का प्रयास किया। हालांकि, सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि निरीक्षक ने उसकी फर्म के जीएसटी रिटर्न में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में गड़बड़ी को लेकर 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी लगातार व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाता था। साथ रिश्वत न देने पर फर्म के खिलाफ कठोर कार्रवाई की धमकी देता था।
इससे पहले भी आरोपी पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप…
आरोपी निरीक्षक पर इससे पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा चुके हैं। कई फर्म संचालकों का आरोप था कि आरोपी निरीक्षक पैसा उच्च अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने के नाम पर भी कई बार रिश्वत ले चुका था। सीबीआई की टीम की ओर से अब आरोपी के घर और संपत्ति की जांच के लिए भी टीम लगाई गई है।