बारात के दौरान दो पक्षों में मारपीट उत्तरप्रदेशअमरोहा बारात के दौरान मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज By Mahfooz Khan On May 9, 2025 27 अमरोहा में एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा का मामला सामने आया है। घटना 5 मई की है, जब बारात अहमदनगर इलाके से गुजर रही थी। जसपुर निवासी रोहन कुमार ने बताया कि वह छंगा दरवाजा इलाके में बारात में शामिल थे। इसी दौरान अजय, निखिल, राजीव और पप्पू ने उनके साले गोलू, यश और अन्य लोगों पर अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने कड़े और बेल्ट से मारपीट की। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित ने थाना अमरोहा नगर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बाहर से आई बारात में शामिल लोगों पर हमलावरों ने अचानक हमला किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपराध 27 Share