पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक उत्तरप्रदेशबांदा शादी से मना करने पर युवक ने मौसेरी बहन की कर दी हत्या, कुल्हाड़ी से गले में किए कई वार By Mahfooz Khan Last updated May 10, 2025 52 मौसेरे भाई ने शादी से मना करने पर प्रेमिका मौसेरी बहन की आवेश में आकर कुल्हाड़ी से गले पर वारकर हत्या की थी। आरोपी को वारदात के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बिसंडा थाना क्षेत्र के लौलीटीकामऊ गांव में 10 मई की सुबह प्रियंका (25) की घर के कमरे में गले में कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि प्रियंका की सगी मौसी के लड़के हरीशंकर से कुछ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का संदेह परिजनों को भी था। हरीशंकर अक्सर प्रियंका से मिलने उसके घर भी आता था। प्रेम प्रसंग के चलते उससे शादी करने की बात कहता था, लेकिन मौसेरा भाई होने के नाते प्रियंका शादी के लिए मना कर देती थी। आठ/नौ मई की रात भी हरिशंकर ने प्रियंका से फोन से बातचीत कर मिलने पहुंचा था। उसने प्रियंका को दूसरे कमरे में ले जाकर शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया था। इस पर आवेश में आकर उसने पास में ही पड़ी कुल्हाड़ी से प्रियंका के गले में तीन वार किए और मृत समझकर वहां से भाग गया था। सुबह परिजनों ने प्रियंका को खून से लथपथ देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिसंडा पुलिस ने पुनाहुर गांव निवासी आरोपी हरिशंकर को अतर्रा रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास प्रियंका का फोन भी मिला है। खुलासे में थानाध्यक्ष बिसंडा कौशल सिंह, एसआई वीरेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी आदि शामिल रहे। इस खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें लगाई थीं। अपराध 52 Share