लखनऊ के नवाब; सफारी का हूटर बजाने से दरोगा ने रोका तो युवक ने गिरेबान पर डाला हाथ, सूचना मिलते ही पहुंची फोर्स ने हिरासत में लेकर निकाली नवाबी
राजधानी लखनऊ में नवाबों को नवाबी के आगे अक्सर पुलिस भी हारी हुई लगने लगती है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सफारी गाड़ी का हूटर बजाकर रंगबाजी कर रहे नवाबों को रोका तो नवाबी युवकों ड्यूटी पर तैनात दारोगा का गिरेबान पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। हालांकि, दारोगा से हाथापाई की सूचना मिलते ही थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, और पुलिसकर्मी से नवाबी दिखा रहे दबंग युवक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया।
अमौसी गांव में पुलिस बूथ पर तैनात दारोगा ने हूटर बजाने से किया था इंकार…
ये पूरी घटना मंगलवार दोपहर की है। सरोजनीनगर थाने के उपनिरीक्षक अंकित बालियान अमौसी गांव स्थित पुलिस बूथ पर तैनात थे। इसी दौरान एक सफारी जबरदस्ती हूटर बजाती हुई नजर आई। उपनिरीक्षक अंकित बालियान ने जब मौके पर सफारी चालक को हूटर बजाने से रोका और पूछताछ की तो शराब के नशे में धुत चालक व उसका साथी भड़क गया और दारोगा से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा।
हाथापाई के बीच दारोगा के गिरेबान पर डाला हाथ, टूटा वर्दी का बैच…
हाथापाई इस कदर बढ़ी कि दबंग युवकों ने दारोगा के गिरेबान पर हाथ डाल दिया, इसी बीच दारोगा की पुलिस वर्दी से बीच टूटकर नीचे गिर गया। जानकारी करने ऑयर पता चला कि सफारी चालक का नाम शोभित कश्यप है, जो कि गंगानगर का ही रहने वाला है। वहीं, उसके साथी का नाम शिवम रावत है, जो कि अमौसी का रहने वाला है। हाथापाई के दौरान दबंग शोभित ने दारोगा पर अपना दबदबा बनाते हुए कभी खुद को वकील बताया तो कभी पत्रकार और कभी खुद को किसान नेता बताकर दरोगा को धमकाया। आनन फानन में इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। दारोगा से हाथापाई की जानकारी मिलते ही थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने हूटर वाली सफारी को भी सीज करके कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।