बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर एसी बस में लगी आग पांच यात्री जिंदा जले, कई घायल, इमरजेंसी गेट नहीं खुलने से हुआ हादसा
लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती स्लीपर बस में आग लग गई। हादसे में पांच यात्रियों की चलकर मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे दो महिलाएं और एक पुरुष है। बस में करीब 80 यात्री सवार थे। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी।हादसा सुबह 5:00 बजे आउटर रिंग रोड किसान पथ पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उसे वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस में अचानक धुआं भरने लगा। लोगों को कुछ समझ नहीं आया कुछ ही मिनट में आग की तेज लपटें उठने लगी। बस के अंदर भगदड़ मच गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर आग लगी बस को छोड़कर भाग गए।
ड्राइवर की सीट के पास एक एक्स्ट्रा सीट लगी थी। ऐसे में यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री फंसकर गिर गए।आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक पूरी बस जल चुकी थी। दमकल ने करीब 30 मिनट में आग बुझाई। अंदर पहुंची तो जले हुए पांच शव मिले।पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला। इस वजह से पीछे बैठे लोग फंस गए। बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर थे। हालांकि, कोई भी सिलेंडर फटा नहीं।