अवैध असलहा की सप्लाई करने वाला बदमाश पकड़ा, हथियारों का तगड़ा सप्लायर है गैंग
मेरठ एसटीएफ की टीम ने बुधवार को वांछित आरोपी विपिन कुमार निवासी बागपत को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसे रिमांड पर लेकर पता किया जाएगा कि वह किस-किसको हथियार सप्लाई कर चुका था। एसटीएफ ने पंजाब से अवैध असलहा लाकर सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय शातिर अनिल बंजी गिरोह के सदस्य विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। एसटीएफ की टीम ने इस संबंध में सबसे पहले 23 नवंबर 2024 को एक अभियुक्त रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा बड़ौत, बागपत को 17 अवैध बंदूको एवं 700 कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इसके बाद वांछित मुख्य आरोपी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी निवासी सिसौली भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर को 20 दिसंबर 2024 को एक राइफल, 30 बोर कारबाइन, 15 कारतूस, पंप गन आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
अनिल बंजी गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में एसटीएफ लगी थी। बुधवार को एसटीएफ के निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने वांछित आरोपी विपिन कुमार निवासी वाजिदपुर, बड़ौत, जिला बागपत को उसके घर से गिरफ्तार किया।
कई साल से रोहन से मिल कर कर रहा था हथियारों की तस्करी
एएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर विपिन ने बताया कि उसका साथी रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा है, जिसका गांव उसके गांव से करीब एक किमी दूर है। रोहन से उसकी काफी समय से जान पहचान थी। रोहन ने उसे बताया था कि वह अवैध असलहा की तस्करी करता है। यदि तुम भी इसमें शामिल हो जाओ तो मुनाफा होगा। करीब सात-आठ महीने पहले रोहन व उसके साथियों ने उसे 30 बोर का एक अवैध पिस्टल डेढ़ लाख रुपये में दिया था।
जिसे विपिन ने विजय निवासी किनौनी, मेरठ को दो लाख रुपये में बेच दिया था। वह पैसा कमाने के लालच में रोहन व अनिल बंजी आदि के साथ जुड़ गया था। रोहन यह भी कहा था कि वह एवं उसके साथी अनिल बंजी आदि पंजाब से कुछ अवैध बंदूके, पिस्टल लेकर आएंगे, जिनमें से कुछ असलहा व कारतूस सप्लाई करने के लिए इसे देगें। जिसे अपने जान पहचान के किसी ऐसे आदमी को बेचना, जो मामले को लीक ना करे। एएससी ने बताया कि पकड़े गए विपिन को थाना कंकरखेड़ा में पंजीकृत मुकदमे में दाखिल कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिमांड पर लेकर हथियार बरामद कराए जाएंगे
एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पकड़े गए विपिन के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। जबकि वह काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। अब उसे कोर्ट से कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जहां उसने बेचे या दिए वो हथियार बरामद कराए जाएंगे।