कोल्ड ड्रिंक के पैसे को लेकर बवाल, दुकानदार और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घायल
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के थरियांव कस्बे में गुरुवार को कोल्ड ड्रिंक के पैसे को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। घटना थरियांव गांव चौराहे पर स्थित कुलदीप मौर्य की जलपान की दुकान पर हुई, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई।
दोपहर करीब 11 बजे मलांव गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सहित 10–12 बजरंग दल कार्यकर्ता दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने आए। आरोप है कि सामान लेने के बाद जब वे पैसे दिए बिना जाने लगे, तो दुकानदार कुलदीप मौर्य ने विरोध किया और भुगतान की मांग की। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई।
दुकानदार कुलदीप के अनुसार, संगठन से जुड़े ये लोग पहले भी उधार सामान ले जाते थे और पैसे नहीं लौटाते थे। विरोध करने पर उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा। कुलदीप की पिटाई की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को घेरकर पीट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।
दोषियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने संगठन के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा ऐसी घटना हुई तो वे सामूहिक विरोध करेंगे। पुलिस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। बता दें कि, इस तरह के बढ़ते मामलों के कारण समाज में चिंता का माहौल है। इस बढ़ते क्राइम से लोगों में भय का माहौल है।