प्रतापगढ़ कुंडा में सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान किसान की हुई मौत
कुंडा के संग्रामगढ़ बाजार जा रहे एक युवक की बाइक सड़क पर अचानक आए सांड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रसूलपुर नौढ़िया गांव निवासी जय शंकर प्रकाश पांडेय (42) पुत्र पवन शंकर खेती-किसानी करते थे। सोमवार को करीब 4 बजे वह बाइक से बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक सांड़ आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि जय शंकर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाॅक्टर ने मृत घोषित किया…
स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। संग्रामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।