घूमने की बात कहकर घर से निकले तीन दोस्तों की नदी में डूबकर हुई मौत
लखनऊ। घर से घूमने की बात कहकर निकले तीन दोस्तों की मड़ियांव के घैला पुल स्थित गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गए। गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से निकाल कर ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनोंं को मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक ठाकुरगंज समनान गार्डेन निवासी एजाज (16), हमजा (18), शमी (18) स्कूटी से घुमने की बात कहकर घर से निकले थे। उनके साथ कॉलोनी के तीन साथियोंं आरिफ, रहमान व आफताब भी बाइक से थे। दोपहर करीब तीन बजे सभी घैला स्थित गोमती नदी नहाने के लिए पहुंचे। सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे। ऐसा बताया जाता है कि एजाज, हमजा और शमी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उसके साथ मौजूद तीन अन्य साथियों ने पहले तो तीनोें को बचाने का प्रयास किया पर वह लोग नाकाम रहे। तीनों दोस्त नदी से बाहर निकले और मदद के लिए शोर मचा दिया। खबर पाकर तीनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
शाम छह बजे दो और सात बजे तीसरा युवक मिला…
शोर होते ही स्थानीय लोग मदद के लिए जमा हो गए। इस बीच आरिफ, रहमान और आफताब वहां से चुपचाप चले गए। सूचना पाकर मौके पर मड़ियांव पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों और दमकल कर्मियों को बुला लिया। गोताखोर रामलखन, अतुल मिश्रा व जैकी कश्यप की मदद से शाम छह बजे पहले एजाज और शमी को निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोनों की मौत हो गई। शाम करीब सात बजे हमजा को गोताखोरों ने निकला। परिजन उसको भी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।
सात बजे पहुंची एसडीआरएफ, वापस लौटी…
नदी में तीन दोस्तोंं की सूचना पर एसडीआरएफ की एक टीम शाम सात बजे मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के पहुंचते ही गोताखोरों ने हमजा को भी नदी से निकाल लिया। इस पर एसडीआरएफ की टीम वहां से वापस लौट गई। मौके पर मौजूद तीनों दोस्तों की कॉलोनी के कुछ लोगों ने इस बात की चर्चा थी कि मौके से चुपचाप भागे युवकों का तीनों दोस्तों से कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था।
मोहल्ले में छाया सन्नाटा, घरों में मचा कोहराम…
नदी में डूबने तीनों दोस्त एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। तीनों की मौत की खबर जब मोहल्ले में पहुंची तो पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। मोहल्ले वाले तीनों दोस्तों के घर जमा हो गए। एजाज पीओपी का काम करता था और परिवार में पिता रईस अहमद, मां गुड्डी बानो, भाई नदीम, नाजिम, अयान और अयाज हैं।
वही हमजा ने इस साल इंटर पास किया था। उसके परिवार में भाई दानिश, अहमद, ताहा, एक बहन है। दानिश ने बताया कि पांच साल पहले पिता इब्राहिम की मौत हुई उसके तीन दिन बाद मां शकीला की मौत हो गई थी। इसके अलावा शमी स्कूल बैग बनाने का काम करता था। परिवार में पिता अकील, मां, भाई अजू, अफजल और बहन सबा हैं। तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।