जासूसी, धर्मांतरण और आतंकी फंडिंग, पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद एक बार फिर टांडा सुर्खियों में
पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद टांडा एक बार फिर सुर्खियों में आया है। बीते कुछ महीनों से कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े युवकों के खिलाफ गंभीर आरोपों में एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी, धर्मांतरण और आतंकी फंडिंग जैसे गंभीर मामलों में कस्बे के कई युवकों के नाम सामने आ चुके हैं।
ताजा मामला टांडा निवासी शहजाद से जुड़ा है। शहजाद को एटीएस ने रविवार को ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद मसालों के व्यापार की आड़ में सीमा पार संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था। एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि वह कई बार पाकिस्तान भी गया और वहां आईएसआई एजेंटों से संपर्क में रहा। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां शहजाद के परिवार से पूछताछ कर रही हैं। शहजाद के दस्तावेज, कॉल डिटेल्स और लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।
पाक कनेक्शन में अनस की भी हुई थी गिरफ्तारी
जासूसी के आरोप में पकड़े शहजाद के परिवार से पूछताछ
पत्नी बोली आरोप निराधार, विदेशी धन से लाभ कमाते नहीं होती घर में मुश्किलें
पड़ोसी बोले- अच्छा था उसका व्यवहार
शहजाद की गिरफ्तारी के बाद से मोहल्ला आजादनगर में खामोशी है। पुलिस ने रविवार को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि शहजाद पहले पाकिस्तान से सामान मंगाकर बेचता था और गाड़ी चलाने के साथ-साथ कभी-कभार कंबल भी बेचा करता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहजाद का व्यवहार सभी से अच्छा था और वह कभी किसी विवाद में नहीं पड़ा। वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा है और बीते दस वर्षों से एक सामान्य मकान बना रहा है, जो बंटवारे में मिली ज़मीन पर खड़ा हो रहा है। उसकी पत्नी और बच्चे भी पाकिस्तान गए थे, लेकिन उनका कहना है कि यह केवल पारिवारिक मुलाकात के लिए था।