शादी के 18 दिन बाद घर पहुंची युवक की लाश, बस की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिवार में मचा चीत्कार
अलीगंज रोड स्थित कंसुरी गांव के पास बाइक सवार युवक बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एटा के थाना बागवाला क्षेत्र में गांव कंसुरी के पास बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक जैथरा में किसी रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। 18 दिन पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।
गांव खड़ौआ निवासी दिनेश चंद्र ने बताया कि रविवार की शाम बेटा कुलदीप (31) बाइक से जैथरा में किसी रिश्तेदार के बीमार बालक को छोड़ने गया था। वहां से देर शाम घर लौट रहा था। जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर अलीगंज रोड स्थित कंसुरी गांव के पास पहुंचा, बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजन के सूचित करते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागवाला पहुंचाया।
परिजन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां चिकित्सक ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। परिजन में चीख-पुकार मच गई। दिनेश ने बताया कि मात्र 18 दिन पूर्व ही बेटे की शादी हुई थी। घटना के बाद घर में मातम पसर गया है और पुत्रवधू व अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह भी बताया कि बेटा हेलमेट नहीं लगाया था। लगाए होता तो शायद जान बच जाती।