टक्कर लगने के बाद दो ट्रकों में लगी भीषण आग, केबिन नें फंसा चालक, जिंदा जल गया, दो की हालत गंभीर
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सैंया थाना क्षेत्र में दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। हादसे दोनों ट्रकों में टक्कर लगने के बाद हुआ। पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। एक ट्रक का चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया।आगरा-ग्वालियर हाई वे स्थित गांव बीरई के पास सुबह 5 बजे दिल्ली से कास्मेटिक सामान भरकर जा रहे कंटेनर ने सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। कंटेनर के गैस सिलेंडर फटने से कंटेनर में आग लग गई। आग की लपटों ने खड़े ट्रक को चपेट में ले लिया।
आग लगते ही दोनों वाहन जलने लगे। कंटेनर के चालक की आग में घिर जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक भी घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान वाहनों की पांच किमी तक लम्बी कतार लग गई। घटना क्रम के अनुसार ट्रक पहले से ही क्षतिग्रस्त हालत में सड़क पर खड़ा था। ट्रक चालक सिमरनजीत सिंह निवासी पंजाब ने बताया कि सुबह 4 बजे आगे चल रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रक में नायलोन की चप्पल और परचून का सामन लदा था।
सिमरनजीत सामान लेकर रायपुर जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे पीछे से आ रही कंटेनर ने टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही कंटेनर के गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग की लपटों में घिर जाने से कंटेनर के चालक मौहर सिंह जाटव की जल कर मौत हो गई। वहीं आग की लपटों से ट्रक में भी आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दोनों वाहन जल कर राख हो गए। कंटेनर चालक दिल्ली से कास्मेटिक सामान भरकर ग्वालियर जा रहा था।
एसीपी सैयां देवेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। ट्रक चालक सिमरनजीत सिंह भी घायल हो गया, जिसे सीएचसी सैयां में भर्ती कराया गया है।