लेडी कांस्टेबल ऋतु ने फंदे से लटककर दी जान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सिपाही की पहचान 27 वर्षीय ऋतु के रूप में हुई है। वह गाजीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरानगर स्थित सर्वोदय नगर में मीना मार्केट के पास एक मकान में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ऋतु अमरोहा जिले की रहने वाली थी। वो साल-2019 बैच की सिपाही थी। मौजूदा समय में मड़ियांव थाने में तैनात थी। बताया जा रहा है कि सुबह जब कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो मकान में मौजूद अन्य लोगों को अनहोनी होने का शक हो गया था।
जैसे ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो…
बहुत देर तक दरवाजा ना खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने जैसे ही दरवाजा तोड़ा सभी के हाथ-पांव फूल गए। सामने ऋतु फंदे से झूल रही थी। शव को नीचे उतारने के बाद पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। एसएचओ ने बताया कि युवती ने किस वजह से यह कदम उठाया है, इसकी जांच की जा रही है। वह कमरे में अकेले रहती थी।