योगी-टू में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कटा पत्ता, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा सहित जानें वो बड़े चेहरे जो योगी 2.0 में दोबारा नहीं बन पाए मंत्री
इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह के अंत तक बरकरार रही डिप्टी सीएम और मंत्रियों के नाम पर सस्पेन्स…
योगी राज-2 में सबसे बड़ा बदलाव डिप्टी सीएम की कुर्सी को लेकर देखने को मिला, जहां दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं जनता से नकारे देने के बाद भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पुनः योगी कैबिनेट में डिप्टी सीएम का पद देकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने अपना चरित्र उजागर कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार सीएम की कुर्सी तक पहुंचकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। योगी 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री होंगे। काफी मंथन के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के स्थान पर ब्रजेश पाठक के नाम पर सहमति बनी। इस तरह मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ जी क्षत्रिय तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को ब्राह्मण तो पिछड़ी जाति से विधानसभा चुनाव में अपने ही घर सिराथू विधान सभा में मुंह की खाने के बाद भी उन्हें डिप्टी सीएम पद दिया गया। जबकि भाजपा कहती है कि वह जातिवाद की राजनीति नहीं करती।
योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में केशव प्रसाद मौर्य के साथ दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बनाए गए थे। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई बड़े चेहरे इस कैबिनेट में जगह पाने में नाकाम रहे हैं। काफी देर तक नामों को लेकर संशय बना हुआ था और यह तय नहीं हो पा रहा था कि किसको कैबिनेट में जगह मिलेगी और किसकी कैबिनेट से छुट्टी होगी। योगी सरकार 2.0 में सबसे बड़ा बदलाव डिप्टी सीएम की कुर्सी को लेकर देखने को मिला, जहां पहले कार्यकाल में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री के लड़की के लड़के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन और मोहसिन रजा वे प्रमुख नाम हैं जिनको योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद को कैबिनेट में जगह मिली है, इस तरह मोहसिन रजा की भी योगी कैबिनेट से छुट्टी हो गई है।