एमएलसी चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह की स्थिति समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय यादव से भी बद्तर…!!!
प्रतापगढ़ में सिर्फ सदर विधानसभा में भाजपा ने एक सीट पर अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही, जबकि यहाँ सबसे अधिक भितरघातियों की फौज थी, फिर भी यहाँ की जनता राजेन्द्र मौर्य के नाम पर अपनी मुहर लगाई, परंतु नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य की एक अदद फ़ोटो एमएलसी उम्मीदवार हरि प्रताप सिंह अपने होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर में लगाना उचित नहीं समझे। एमएलसी पद हेतु भाजपा व अपना दल एस के संयुक्त प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं। इनकी विशेषता इनकी कुटिल मुस्कान है। विषम परिस्थितियों में भी ये हंसते रहते हैं। किसी के जनाजे में जब ये शामिल होते हैं तो अपनी ये कुटिल मुस्कान वहाँ भी विखरने से बाज नहीं आते। इन्हें प्रतापगढ़ के लोग खिसनिपुरा नेता भी कहते हैं। ये जब विधायक थे तो अपनी विधायक निधि का धन नगरपालिका को दे देते थे और उसमें 50फीसदी कमीशन स्वयं अपनी जेब में रख लेते थे। ताकि विधायक निधि में कमीशन लिया गया यह कोई जान न ले।
सात विधानसभाओं में सिर्फ एक विधायक भाजपा का निर्वाचित हुआ, उसे भी होर्डिंग से रखा गया दूर…!!!
सात विधानसभा सभा के सम्मानित मतदाताओं से गुजारिश है कि इनकी कुटिल मुस्कान पर मोहित न हों। क्योंकि इनका स्वभाव दटेड़वा चंदन मधुरी वाणी दगाबाज कई इहइ निशानी वाली कहावत पर आधारित है। 20 वर्षों तक नपाध्यक्ष रहे तो ये नगरपालिका के कार्यों में अपना 15 प्रतिशत कमीशन लेना नहीं चूकते थे। नगरपालिका के अभिलेख में 25 वार्डों में होने वाली दाखिल खारिज में ये शहरियों से जमकर धन वसूलते थे। नगरपालिका कालोनी बाबागंज की यदि दाखिल खारिज की केस है तो उसका मिनिमम 10लाख रुपये लेकर ही दाखिल खारिज करते थे। अभी भी नपाध्यक्ष की कुर्सी पर इनकी पत्नी प्रेमलता सिंह हैं, परंतु सारा कार्य यही करते हैं। खाद्य व रसद विभाग में परिवहन व हैंडलिंग के ठेके से ये वर्ष-1995 से अभी तक अरबो रुपये कमा चुके हैं। इसलिए आप लोग भी अपना मत दीजियेगा तो समझ बूझकर दीजियेगा। क्योंकि छः साल में ये मौका एक बार ही आता है। वर्ष-2016 में एमएलसी के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल जी” निर्विरोध हो गए थे। वर्ष-2010 में सविरोध हुआ था। वर्ष-2004 में आनंद भूषण सिंह “बब्बू राजा” को राजा भईया ने निर्विरोध कराया था। इसलिए बहुत दिनों बाद उम्मीदवारों से खातिरदारी का मौका आप सभी के पास मिला है। इसलिये इस अवसर को ऐसे न जाने दीजिये। जमकर अपनी सेवा कराइये।