यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने से प्रतापगढ़ समेत 24 जिलों में परीक्षा हुई रद्द
प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अब उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग की परीक्षाओं के पेपर लीक होने से योगी सरकार की हो रही है, जमकर किरकिरी…
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर नकल माफियाओं ने खेल कर दिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की परीक्षा का पेपर लीक होने से समूची ब्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। साथ ही योगी सरकार की जो बदनामी हो रही है, वह अलग। पूरी परीक्षा व्यवस्था ही सवालों के घेरे में आ चुकी है। लगातार दूसरे दिन यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर आउट हुए हैं। कल संस्कृत का पेपर आउट हुआ था और आज इंग्लिश का पेपर आउट हुआ है। पेपर आउट होने से 24 जिले प्रभावित है। प्रभावित जनपदों में परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है और इन जनपदों में परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा के 12 वीं कक्षा का आज अंग्रेजी पेपर का एक सेट लीक होने की सुबह सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली, मुख्यमंत्री जी तुरंत जांच करवाकर यूपी के 24 जिलों में (जहां-जहां यह सेट प्रश्न पत्र) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बाकी अन्य जनपदों में परीक्षा अपने नियत तिथि व समय से होगी। स्थगित पेपर की परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जायेगी।
इन जिलों की स्थगित की गई है,परीक्षा…
आगरा, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, बागपत, बलिया, बदायूं, चित्रकुट, एटा, गोंडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, जालौन(उरई), कानपुर देहात, ललीतपुर, मैनपुरी, महोबा, मथुरा, प्रतापगढ़, सीतापुर, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, वाराणसी।