शामली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान AK-47 राइफल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार
बदमाश अनिल उर्फ पिंटू जनपद मुजफ्फरनगर के गाँव हड़ोली माजरा का रहने वाला है जो कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका है…
उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बता दें पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी और शॉर्प शूटर संजीव जीवा गैंग के एक बदमाश को खुफिया इनपुट्स के बाद गिरफ्तार कर लिया है। संजीव जीवा गैंग के बदमाश के पास से AK-47 और 1300 कारतूस बरामद किया गया है। बताते चले कि गैंग का एक मेंबर मेरठ के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डीन की हत्या में शामिल था। पुलिस AK-47 हथियार बरामदगी के मामले में विदेशी एंगल पर जांच कर रही है। साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार विदेश से तो नहीं पहुंचा था ? दरअसल थाना भवन क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनिल उर्फ पिंटू गांव हडोली निवासी को AK-47 समेत गिरफ्तार किया गया है। जिसके दो साथी पुलिस की पकड़ से फरार होने में सफल हो गए। जिनकी पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर से कादरगढ़ होते हरियाणा जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी, विजय त्यागी ने पुलिसकर्मियों के साथ कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग से घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने एके-47 के साथ 1300 मैगजीन भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद बदमाश अनिल बंजी निवासी गांव सिसौली एके-47 खरीदवाने में शामिल रहा है। मेरठ में राजवीर सिंह डीन पर हमला करने में भी इन बदमाशों का संबंध रहा है। थाना भवन पर एसपी सुकीर्ति माधव व अन्य पुलिस जांच एजेंसी पहुंची है। पुलिस व जांच एजेंसी गिरफ्तार बदमाश से जानकारी जुटा रही है।
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के डबल लॉक से गायब हुई थी, कई वर्ष पहले एक AK-47 रायफल, मुकदमा लिखा गया और आर्मोर को भेजा गया था, जेल, परन्तु नहीं मिली सकी थी, AK-47…
शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पर मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग दौरान बदमाश अनिल उर्फ पिंटू गांव हडोली निवासी को एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया है, इस दौरान उसके दो साथी बदमाश फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू, गांव हडोली शहाबुद्दीन पुर, थाना भोरा कला, जनपद शामली बताया है। पकड़ा गया आरोपित संजीव गैंग का सदस्य हैं। कार में सवार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर से कादरगढ़ होते हरियाणा जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी, विजय त्यागी ने पुलिस कर्मियों के साथ कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग से घेराबंदी की। घेराबंदी दौरान अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने एके-47 राइफल,1300 मैगजीन बरामद की है।
बाद में इस संबंध में एसपी सुकीर्ति माधव प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। पकड़ा गया आरोपित संजीव गैंग का सदस्य हैं। जो पूर्व में विक्की त्यागी हत्याकांड में भी जेल गया था। संजीव जीवा गैंग से पहले आरोपित धर्मेंद्र किरठल गैंग का सदस्य था, लेकिन धर्मेंद्र के करीबी नीरज बामडोली (बागपत) की हत्या के मामले में उनपर शक हुआ था। धर्मेंद्र किरठल ने पकड़े गए आरोपित अनिल उर्फ पिंटू, व जेल में बंद आरोपित अनिल बंजी पर शक किया था। बाद में यह दोनों संजीव जीवा की गैंग में शामिल हो गए थे। मेरठ में डीन पर हुए हमले में भी पकड़ी गई एके-47 राइफल का इस्तेमाल होना था, लेकिन अंतिम समय पर अन्य हथियार से गोली चलाई गई। आरोपित इन हथियारों को हरियाणा। आरोपित अपने दो साथियों के साथ एके-47 व बरामद कारतूसों को यूपी से बाहर किसी सुरक्षित ठिकाने पर लेकर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मेरठ जेल में बंद अनिल बंजी ने अनिल पिंटू को एके-47 उपलब्ध कराई। अनिल बंजी मेरठ में प्रोफेसर की हत्या में शामिल रहा है। पिंटू से एके-47 और 1300 कारतूस भी मिले हैं। दो बदमाश भाग निकले। ये सभी क्रेटा कार से मुजफ्फरनगर के कादरगढ़ होते हुए हरियाणा जा रहे थे।