एमएलसी मतदान के दिन चिलचिलाती धूप में लोकतंत्र की खूबसूरती की जो तस्वीर राजा भैया ने आज पेश की, वह आम जनमानस के दिलों को छू गई
बिहार ब्लॉक में वोट देने के लिए कतार में खड़े जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रतापसिंह “राजा भैया”
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप “राजा भैया” ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बिहार ब्लॉक पहुंच कर मतदान किया। इस बीच देखने वाली बात यह रही कि राजा भैया ने अपने मतदान का इस्तेमाल करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। जब उनकी बारी आ गई, तब जाकर उन्होंने मतदान किया। राजा भैया कुंडा विधानसभा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक हैं।
एमएलसी चुनाव-2022 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल जी” और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय यादव के बीच आज मतदान के दिन कड़ी टक्कर देखने को मिली। जबकि सत्ताधारी दल भाजपा के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह हवा में दिखे। आज उत्तर प्रदेश में एमएलसी का चुनाव हुआ। 12 अप्रेल को चुनाव परिणाम का सबको इंतजार है। यही वो तारीख है जो विधान परिषद में बीजेपी की स्थिति को स्पष्ट करेगी। वहीं बात राजा भैया की पार्टी की करें तो विधानसभा चुनाव- 2022 में उनकी पार्टी ने 2 सीटों पर विजय पताखा फहराया था। एमएलसी के चुनाव में उनकी लड़ाई समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय यादव से मानी जा रही है।