नशे के कारोबार में लगे तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में रिश्वतखोर थानेदार कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद और महाभ्रष्ट उप निरीक्षक हरीश तिवारी, चौकी प्रभारी मदाफरपुर समेत 10 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल किया लाइन हाजिर, मचा हडकंप
कोहड़ौर एसओ बच्चेलाल प्रसाद को एसपी सतपाल अंतिल ने लाइन हाजिर कर खिलाया प्रसाद, उनकी जगह क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक इंद्रदेव को दी कोहड़ौर थाने की कमान…
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कोहड़ौर अन्तर्गत अवैध गांजा/नारकोटिक्स बिक्री की प्राप्त शिकायतों के क्रम में जांचोपरान्त जब मामले में पुलिस के अफसरों और पुलिस के जवानों की संलिप्तता प्रकाश में आई तो बिना विलंव किये पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने रिश्वतखोर थानेदार कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद और उप निरीक्षक हरीश तिवारी चौकी प्रभारी मदाफरपुर समेत 10 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ इन दिनों एक्शन मोड में है। पुलिस अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं कर रहे है। इलाके में चल रहे अवैध गांजे के काले कारोबार की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना कोहड़ौर के प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद, चौकी प्रभारी मदाफरपुर, हरीश तिवारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
जनपद प्रतापगढ़ में नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में जमकर फलता फूलता रहा है। गैर प्रान्त उड़ीसा से कई बार ट्रकों में गांजा की खेप पकड़ी गई। सच बात तो यह है कि थाना कोहड़ौर का क्षेत्र बार्डर जनपद अमेठी और सुल्तानपुर से जुड़ा है। अफीम, गांजा और चरस की इंट्री थाना कोहड़ौर क्षेत्र से कराई जाती है। जनपद बाराबंकी से जनपद प्रतापगढ़ में नशे के कारोबार में जुड़े तस्करों द्वारा सबसे पहले भ्रष्ट और रिश्वतखोर पुलिस अफसर और सिपाहियों की तलाश कर उन्हें महीने में एक मोटी धनराशि देने की पहल की जाती है और जैसे ही बात तय हो जाती है, वैसे ही धंधा शुरू हो जाता है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को मदाफरपुर इलाके में अवैध गांजा नारकोटिक्स की बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके जांचोंपरांत पुलिस अधीक्षक ने मामले में संलिप्त पाए जाने वाले कोहड़ौर के घूंसखोर प्रभारी निरीक्षक, बच्चेलाल प्रसाद और महाभ्रष्ट उप निरीक्षक हरीश तिवारी, चौकी प्रभारी मदाफरपुर समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वाले सिपाहियों में चौकी मदाफरपुर के सभी स्टाफ, जिसमें मुख्य आरक्षी शिवचंद्र यादव, आरक्षी नन्हे लाल बिंद, आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी बलराम सिंह चौहान, आरक्षी अनिल पटेल और आरक्षी रामनारायण है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।