मुकदमे के आरोपियों से साठ-गांठ के मामले में प्रतापगढ़ के सीओ सदर एवं थाना बाघराय के तत्कालीन कोतवाल के खिलाफ जांच के दिए आदेश
एसपी प्रतापगढ़ का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा, प्रतापगढ़ पुलिसिंग को सुधारने में ले रहे है कड़े से कड़े फैसले…
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा थाना बाघराय में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में बरती गई लापरवाही में अभियुक्तगण के साथ साठगांठ की संदिग्धता पाये जाने पर सम्बन्धित अभियोग के विवेचक SI हरिमोहन राजपूत तथा CO सदर कार्यालय में नियुक्त पेशकार HC अवधेश द्विवेदी, कांस्टेबल जैनेन्द्र कुमार यादव जिनके द्वारा सदर सर्किल के थाना बाघराय के अपराध संबंधी कार्यों के निष्पादन का कार्य किया जा रहा है, को निलम्बित किया गया व तत्कालीन एसएचओ एवं CO सदर के विरुद्ध जांच का आदेश ASP(W) रोहित मिश्र प्रतापगढ़ को दिया गया।
प्रतापगढ़ के तेज तर्रार एसपी सतपाल अंतिल ने सीओ सदर के पेशकार, सीओ दफ्तर में तैनात कांस्टेबल और मामले की विवेचना कर रहे दारोगा को सस्पेंड करने की खबर से पुलिस महकमें में सन्नाटा पसर गया है। सीओ सदर पवन त्रिवेदी और इंस्पेक्टर अखिलेश यादव के खिलाफ एसपी सतपाल अंतिल ने जांच बैठाकर एक बार फिर पुलिस महकमें में हडकंप मचा दिया है। बाघराय थाना इलाके में मारपीट के दौरान मौत के मामले में आरोपियों से साठ-गांठ कर विवेचक दारोगा हरिमोहन राजपूत, सीओ के पेशकार अवधेश द्विवेदी, कांस्टेबल जैनेंद्र कुमार यादव ने की लीपापोती जब एसपी प्रतापगढ़ के सामने आई तो वह बिना देर किये ताबड़तोड़ फैसले लेकर सबको चौका दिया। आरोपियों से साठ-गांठ के मामले में एसपी हुए नाराज तो विवेचक समेत सीओ के पेशकार और कांस्टेबल को कर दिया सस्पेंड। तत्कालीन थानेदार अखिलेश यादव और सीओ सदर पवन त्रिवेदी के खिलाफ एसपी ने जांच बैठाकर प्रतापगढ़ की पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने का कार्य किया है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र की जांच रिपोर्ट के बाद होगी विभागीय कार्यवाही। एसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है। प्रतापगढ़ के एस पी सतपाल अंतिल गंभीर शिकायतों पर लगातार कड़ा एक्शन ले हैं।