योगी सरकार को बदनाम करने की नियत से राशन कार्ड को लेकर चलाई जा रही हैं,फेंक खबरें
राशनकार्ड सरेंडर करने को लेकर जनमानस में फैलाया जा रहा तरह-तरह का अफवाह…
अयोध्या। सोशल मीडिया पर सरकार को बदनाम करने की नियत से बहुत ज्यादा फर्जी मैसेज राशन कार्ड को लेकर के चलाए जा रहे हैं। आप सब से अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें, राशन कार्ड जो पात्र गृहस्थी वाले हैं, उसमें मोटरसाइकिल होने पर या पक्का मकान होने पर कैंसिल होने का कोई नियम नहीं है, नियम यह है कि आपकी आमदनी 25000 मासिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मकान यदि खुद का बनाया हुआ है तो लगभग 900 वर्ग फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यदि पैतृक है तो आपको मकान के साइज को लेकर डरने की जरूरत नहीं है ।हाँ, घर में AC नहीं होना चाहिए, चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए, 5 किलोवाट से ज्यादा घर का लोड नहीं होना चाहिए। मोटरसाइकिल और कच्चे मकान का नियम केवल अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए (जो लाल रंग का होता है) है। घर में जो अंत्योदय कार्ड धारक हैं उनके पास मोटरसाइकिल और पक्का मकान नहीं होना चाहिए। मोटरसाइकिल और पक्का मकान होने पर आपका राशन कार्ड (जो सफेद रंग का है) निरस्त नहीं होगा। यह सूचना कृपया शेयर कर दें। जिससे लोगों में जो डर बैठा है, वह निकल जाए।