अवशेष वेतन (एरियर) भुगतान और उपार्जित अवकाश की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने अवशेष वेतन भुगतान को लेकर 96 शिक्षकों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। जिसमें कुछ शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है, कुछ शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है तो कुछ शिक्षकों को सत्यापन की स्थिति ज्ञात नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सबकी स्थिति को लेकर अतिशीघ्र सूची जारी की जाएगी, जिनका सत्यापन हो चुका है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाएगा। जिसका सत्यापन नहीं हुआ है, उनका अनुस्मारक पत्र भेजा जाएगा। संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में बुलाये गये शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने की मांग की गयी, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासनादेश देखकर आदेश जारी करने की बात कही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जर्जर भवन को लेकर संघ से सहयोग करने की अपील की जिससे विद्यालयों में हादसों की संभावना का अंत किया जा सके। शिक्षक, शिक्षा व छात्र हित में जिला अध्यक्ष ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ के कार्यों की तारीफ की और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष राहुल पाण्डेय, जिला मंत्री नवनीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष इंद्र देव सिंह, संयुक्त मंत्री राकेश कुमार, पट्टी अध्यक्ष अजय जायसवाल, लालगंज अध्यक्ष गौरव सिंह, रामपुर संग्रामगढ़ मंत्री अंकुश यादव, जिला प्रचार मंत्री दुर्गेश सरोज, सांगीपुर मंत्री अशुतम सिंह, सांगीपुर अध्यक्ष हिमांशु मिश्र, लालगंज मंत्री अनुज दुबे, रामपुर संग्रामगढ़ अध्यक्ष नवीन पाण्डेय, रोशन सिंह, सन्दीप यादव, सौरभ मिश्र व सचिन पाल आदि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।