लम्भुआ सुल्तानपुर में दिनदहाड़े मां-बेटी की चाकुओं से गोदकर की गयी हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

लम्भुआ सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को दिन दहाड़े मां बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई दरअसल, ये मामला लम्भुआ कोतवाली के पास का है। जहां एक मोहल्ले में रामसुख मौर्या सब्जी की दुकान चलाता है। मंगलवार को भी रामसुख दुकान लगाने के लिये चला गया। घर पर उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी विजयलक्ष्मी थी। इसी दरम्यान किसी अज्ञात बदमाश ने आकर मां बेटी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मां बेटी की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की पड़ताल में जुट गई।

पुलिस मामले की कर रही जांच में सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक अमित बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लम्भुआ अंतर्गत स्टेशन रोड़ एरिया है, जहां पर मां और बेटी की घर में डेडबॉडी मिली। पुलिस को सूचना मिलते ही हमारी टीम डॉग स्कॉयड, फॉरेन्सिक और स्पेशल क्राइम टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद दो तीन चीजें साफ पता चल रही हैं, कि इसमें चोरी डकौती इस टाइप का कोई ऑफेन्स नहीं है। साथ ही घर में कोई तोड़- फोड़ भी नहीं की गई। इससे ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ये लोग जानकार हों। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द से जल्द अपराधियों को बेनकाब करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नाराज परिजनों ने मां-बेटी के शव का अंतिम संस्कार करने से किया इन्कार…

लम्भुआ सुल्तानपुर के स्टेशन रोड स्थित घर में मां और बेटी की हत्या से नाराज परिजनों ने बुधवार को अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। परिजनों की मांग है, कि डिप्टी सीएम कैशव मौर्य को मौके पर बुलाया जाये। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद और शस्त्र लाइसेंस दिया जाये। एसडीएम व सीओ पीड़ित परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर रामसुख मौर्य का मकान है। वह कस्बे में ही सब्जी की दुकान करते हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बचे उनकी पत्नी शकुंतला (वर्ष-50) और बेटी विजय लक्ष्मी (वर्ष-22) की घर में ही हत्या कर दी गई थी। हत्या के वक्त घर में उनके बेटे राजकुमार की तीन वर्षीय पुत्री ही मौजूद थी। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। डीआईजी अयोध्या अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। हत्या का खुलासा करने के लिए स्वाट टीम के साथ ही पुलिस की कई टीमें भी गठित की गईं। बुधवार को मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन घर पहुंचे और अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि डिप्टी सीएम कैशव मौर्य को मौके पर बुलाया जाए। इसके साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये व पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद दी जाये।

एसडीएम लंभुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल भी मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया लेकिन देर शाम तक परिजन शवों का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हैं। लंभुआ के स्टेशन रोड निवासी रामसुख मौर्य की शादी प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद निवासी राजेश मौर्य की बहन शकुंतला के साथ हुई थी। मंगलवार देर शाम पहुंचे राजेश मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने बहन व भांजी की हत्या के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार को डॉ. नौशाद ने शकुंतला और विजय लक्ष्मी के शव का पोस्टमार्टम किया। विजय लक्ष्मी की गला रेत कर हत्या होना पाया गया। वहीं, शकुंतला के सिर पर लोहे के रॉड अथवा अन्य किसी प्रहार की चोट पाई गई है। लंभुआ के स्टेशन रोड पर रहने वाले लोगों ने बुधवार को बताया कि रामसुख मौर्य की एक वर्ष के भीतर तीन बार किसी ने फसल में आग लगा दी थी। इससे रामसुख को काफी नुकसान हुआ था। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा भी था, लेकिन रामसुख की पत्नी शकुंतला ने आरोपी युवक को छुड़ा दिया था। हालांकि थाने में कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया था। रामसुख मौर्य के पिता बहाऊ रेलवे में नौकरी करते थे। सेवानिवृत्त होने पर उन्हें काफी पैसा मिला था। उस पैसे से ही पक्का मकान बना था। तीन वर्ष पूर्व बहाऊ की मौत हो गई थी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     एक लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     एफआर लगाने की एवज में 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते सीओ का रीडर व दलाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज में दबंगई, बुलडोजर से ढहा दिया घर, लदवा ले गए सामान, 30 के खिलाफ FIR      |     भीषण सड़क हादसा; 17 लोगों की मौत 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव     |     पूजा खेडकर पर गिरी बड़ी गाज केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त     |     लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 4 लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम का रेस्क्यू तेज     |     AIMIM पार्टी के नेता की बेरहमी से की गई हत्या     |     लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदा, नई कार खरीदने पहुंचा, जूतों से खुला राज, अब हो रही पूछताछ     |     हाथरस भीषण सड़क हादसा:टक्कर से 60 मीटर दूर जाकर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का उजड़ गया संसार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000