पेट्रोल पंप मैनेजर से सात लाख लूटने वाले निकले कालेज में पढने वाले छात्र खर्च उठाने के लिए किये थे ये काम
मेरठ। महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई 7 लाख रूपये की लूट को मोदीनगर के छात्रों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने ग्रेजूएशन कर रहे 3 छात्रों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन साढे तीन लाख रूपये की रकम को बरामद करते हुए लूट की इस बड़ी वारदात के खुलासे का दावा किया है।शुक्रवार को पुलिस दफ्तर पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया है कि महानगर में 3 दिन पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई 700000 रूपये की लूट की वारदात को मोदीनगर के छात्रों ने अंजाम दिया है। एसपी क्राइम ने बताया है कि मोदीनगर के रहने वाले यश उर्फ कुणाल का दोस्त पहले पेट्रोल पंप पर काम करता था।
यश ने ही अपने साथी हर्ष, प्रिंस, संदीप, हिमांशु और प्रिंस उर्फ दरोगा के साथ मिलकर पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट की वारदात की योजना बनाने के बाद उसे अंजाम दिया था। पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुरागरसी करते हुए संदीप प्रिंस एवं हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के कब्जे से पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे गए रुपयों में से तीन लाख 36 हजार की रकम पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है।एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेजुएशन कर रहे हैं और कालेज का खर्च उठाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया है कि किसी भी छात्र का कहीं पर भी कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि कई बार पकड़े गए छात्र वाहनों की बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।