थाना परिसर में शिकायतकर्ताओं के सामने दरोगा ने थानेदार को जमकर पीटा
उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुबह थाना परिसर में शिकायतकर्ताओं के सामने थानेदार और दरोगा के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट को देख वहां मौजूद लोग सहम गए। थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नार्थ व सीओ कैंपियरगंज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सहजनवां थाना परिसर में निरीक्षक रामप्रवेश सिंह शिकायतकर्ताओं के साथ बैठे थे। अपने कमरे से निकलने के बाद एसएचओ ने दरोगा को किसी काम से बुलाना शुरू किया। कई बार आवाज देने पर भी दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों की मानें तो एसएचओ ने अधिकारी पर उनकी बात नहीं मानने का आरोप लगाते हुए पूछताछ की। दोनों के बीच बातचीत का लहजा इतना खराब हो गया कि इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और चार-पांच हाथ की रसीद दिया। थाना परिसर में ही थाने की पिटाई देख शिकायतकर्ता भी अवाक रह गए। पिटाई देख थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। थानेदार और दरोगा दूर रहने के बाद भी दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जांच कर ली गई है। दरोगा ने अनुशासनहीनता की है। कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।