प्रतापगढ़ लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मदन लाल पश्चिम बंगाल से कर रहे जाली नोटों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को एसटीएफ ने दबोचा
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने जाली नोटों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ की टीम ने जाली नोटों की खेप के साथ प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक युवक मदन लाल हरिजन प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर गांव का रहने वाला है। उसका दूसरा साथी बबलू चौरसिया प्रतापगढ़ जिले से सटे प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के थम्मन का पुरवा कल्याणपुर का निवासी है। इन दोनों युवकों के पास से एसटीएफ की टीम ने 3. 40 लाख जाली नोट बरामद किया है। एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के क्षेत्राधिकारी नवेन्दु कुमार ने बताया कि एसटीएफ को भारत बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार नकली नोटों की तस्करी किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। इसके लिए एसटीएफ की प्रयागराज इकाई लगातार काम कर रही थी। 11 अगस्त 2022 को इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडे और आरक्षी उदय प्रताप सिंह की टीम ने छिवकी रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक युवक मदन लाल हरिजन प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है।
पूछताछ में मदन लाल ने बताया कि उसी के गांव का अच्छेलाल चौरसिया पश्चिम बंगाल में नकली नोट की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना दीपक मंडल से मिला हुआ है। उसी के कहने पर मदनलाल ने नकली नोटों की तस्करी का काम शुरू किया था। हाल ही में वह अच्छेलाल के कहने पर उसके साढू के लड़के बबलू चौरसिया के साथ पश्चिम बंगाल के मालदा से ₹3. 40 लाख नकली नोटों को लेकर प्रयागराज और बिहार जाकर सप्लाई करने की तैयारी में था। छिवकी रेलवे स्टेशन पर एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मदनलाल और बबलू के पास से बिहार के कटिहार जाने के लिए ट्रेन का टिकट भी एसटीएफ की टीम ने बरामद किया है। एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी नवेन्दु कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में अच्छेलाल चौरसिया भी नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था और जेल गया था। यह गिरोह अभी भी पूरी तरह से सक्रिय है।