शादी की थी तैयारी, अचानक लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जलकर मरे, खुशी के माहौल में छाया मातम
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई है। तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम तीन मंजिला मकान के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चारों ओर फैल गई। दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग के घेरे में फंस गया। आग से कबाड़ी की पत्नी, बहू, पोता और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकी कई लोगों को बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था। इस वजह से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मकान में कुल 12 लोग रहते थे। फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मृतकों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं। जिसमे 7 वर्षीय नाफिया, 3 वर्षीय इबाद, 12 वर्षीय उमेमा, 35 वर्षीय शमा परवीन, 65 वर्षीय कमर आरा हैं। इस घर में दो लड़कियों की शादी शुक्रवार को होने वाली है। शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। ये हादसा ऐसे समय हुआ जब कबाड़ी की दो नातिनों की शादी की तैयारी चल रही थी और गुरुवार को शाम के समय मंडप का कार्यक्रम हो रहा था। तभी आग लगने से शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिवार के मुखिया इरशाद की नातिनों की शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आ चुके थे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।